बरेलीः जिले में आज निकलेंगे 52 जुलूस, पुलिस रहेगी साथ
सीएए और एनआरसी को लेकर गर्माए माहौल में होली का पर्व शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए अफसरों ने कमर कस ली है। होली के दिन सोमवार को भी जिले में 52 जुलूस निकाले जाएंगे। पुलिस के साथ ही खुफिया अमला भी चौकस है, फिलहाल किसी बवाल की साजिश का इनपुट नहीं है। सेक्टर स्कीम के तहत प्रशासनिक अफसरों और कर्मचारियों को भी लगाया गया है।
 

मंगलवार तड़के जिले में 2733 स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा। 56 स्थानों पर क्विक रेस्पांस टीमें लगाई गई हैं जो किसी भी सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचेंगी। मंगलवार को जिले में 52 जुलूस निकाले जाएंगे। इनमें कोतवाली में एक, किला में एक, कैंट में तीन, इज्जतनगर में तीन, सीबीगंज में एक, बिथरी में एक, भोजीपुरा में सर्वाधिक आठ, मीरगंज में तीन, शाही में दो, फतेहगंज पश्चिमी में छह, अलीगंज में तीन, सिरौली में एक, आंवला में एक, बिशारतगंज में एक, नवाबगंज में दो, हाफिजगंज में चार, क्योलड़िया में तीन, बहेड़ी में एक, शेरगढ़ में एक, देवरनिया में चार, फतेहगंज पूर्वी और भुता में एक-एक होली जुलूस निकाला जाएगा।

खुफिया अमले ने डीआईजी को दी रिपोर्ट


डीआईजी राजेश पांडेय ने होली संबंधी तैयारियों को लेकर खुफिया अमले के अधिकारियों को तलब किया। स्पेशल इंटेलिजेंस के एक वरिष्ठ अधिकारी को बुलाकर भी माहौल के संबंध में जानकारी ली गई। बंद कमरे में काफी देर तक वार्ता चली। सीएए से खराब हुए माहौल के दौरान भी बरेली रेंज के चारों जिले बेदाग रहे थे। सूत्र बताते हैं कि होली पर भी कोई बवाल होने के आसार नहीं हैं। लोगों के दिमाग से सीएए को लेकर गलतफहमी निकल गई है।