दिल्ली विधानसभा चुनाव में भले ही कांग्रेस का खाता न खुल पाया हो, लेकिन भाजपा की सत्ता से दूरी पर पार्टी काफी खुश है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि दिल्ली चुनाव के नतीजे एक ‘अच्छा संकेत’ हैं। बुधवार को दिग्विजय ने कहा कि जिन्होंने ‘धार्मिक घृणा फैलाई’ और नागरिकता संशोधन कानून को भुनाने की कोशिश की जनता ने उनका साथ नहीं दिया और उन्हें उखाड़ फेंका। उन्होंने कहा कि बिहार और पश्चिम बंगाल में भी ऐसे ही नतीजे दोहराए जाएंगे।
छत्तीसगढ़ में एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने शाहीन बाग में चल रहे विरोध प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा चुनाव पूर्व दिए गए बयानों पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, ‘अमित शाह जी लोगों से अपील करते थे कि वोटिंग बटन को इतने जोर से दबाना कि इसका करंट शाहीन बाग में महसूस हो। लेकिन जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की बेटी ने अच्छा बयान दिया कि मतदाताओं ने ऐसे बटन दबाया कि करंट भाजपा को लग गया।
दिल्ली में कांग्रेस के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि सभी वोट ‘आप’ की ओर चले गए, क्योंकि लोगों ने उस शख्स और पार्टी का समर्थन किया जिस पर उन्हें यकीन था कि वह भाजपा को हरा पाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने 2019 के लोकसभा चुनाव में आप के मुकाबले दिल्ली में अधिक मत हासिल किए। सिंह ने बढ़ती बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था की खराब हालत का हवाला देते हुए हाल केंद्रीय बजट को निराशाजनक बताया।