पतरातू घाटी में चढ़ाई पर महारानी बस का ब्रेक फेल

बिहार से आ रही एक बस खड़ी चढ़ाई में झारखंड के पतरातू घाटी में ब्रेक फेल होने से करीब 300 मीटर नीचे लुढ़क गई। हालांकि हादसे में सवारों की जान बच गई। महारानी बस का ब्रेक फेल होने से बाल-बाल बचे यात्रि‍यों ने जान बचने पर भगवान का शुक्रिया अदा किया। सभी यात्री बाद में सुरक्षित बस से निकाल लिए गए, जिन्‍हें दूसरी बसों से अपने गंतव्‍य के लिए रवाना किया गया।


रांची-पटना फोरलेन मार्ग पर गुरुवार की शाम चार बजे जहानाबाद (बिहार) से पतरातू आ  रही महारानी एक्सप्रेस नामक यात्री बस (बीआर2एच-1251) दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची। स्थानीय कांकेबार स्थित पटेल चौक पहुंचते ही बस का ब्रेक अचानक  फेल हो गया और बस पीछे की ओर लुढ़कने लगी। करीब तीन सौ मीटर पीछे लुढ़कने के बाद बस अनियंत्रित होकर पीछे से डिवाइडर से टकरा गई।